ब्यूटी वत्सल बनी इंटर की प्रदेश टॉपर

जसपुर। उत्तरखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तराखंड टॉप करने वाली जसपुर के गांव मुरलीवाला की ब्यूटी वत्सल रोजाना 24 किमी साइकिल चलाकर जसपुर पढऩे आती थी। टॉपर बनने के लिए ब्यूटी ने रोजाना पांच से छह घंटे पढ़ाई की। साथ ही सोशल मीडिया से दूरी बनाये रखी। बुधवार को आये रिजल्ट में उसके परिजन एवं शिक्षकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। टॉपर ब्यूटी वत्सल की कामयाबी के पीछे उनका लंबा संघर्ष जुड़ा है। इंटर की पढ़ाई लिये यह छात्रा अपने गांव मुलीवाला से जसपुर स्थित अपने विद्यालय पूर्णानंद तिवारी इंका में कॉलेज तक साइकिल पर आती थी। इसके अलावा इसने एक विषय की कोचिंग भी ली। इसे लिए हर रोज आना पड़ता था। बुधवार को आये बोर्ड के रिजल्ट में ब्यूटी वत्सल पुत्री कुलदीप सिंह ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उत्तराखंड बोर्ड में सर्वोच्च स्थान पाने वाली ब्यूटी वत्सल का लक्ष्य एमबीबीएस बनना है। खास बात यह है कि ब्यूटी ने वर्ष 2018 में बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में भी मेरिट में स्थान पाया था। तब उनकी 16वीं रैंक थी। बता दें गांव मुरलीवाला निवासी ब्यूटी के पिता कुलदीप सिंह जसपुर में दुकान चलाते हैं। मां पूनम देवी गृहणी हैं। गांव में टीवी, मोबाइल है।
लेकिन, ब्यूटी ने इन सबसे दूरी ही बनाये रखी। ब्यूटी ने बताया कि पढ़ाई में उसके पिता ने बहुत सहयोग किया। इस काम उसका भाई भी मदद करता है। बताया कि उनके पिता का सपना उन्हें डाक्टर बनाना है। ब्यूटी की सफलता पर शिक्षकों ने उसे बधाई दी है। वहीं, पूर्व विधायक डा.शैलेंद्र मोहन सिंघल ने 11 हजार का चेक तो विधायक आदेश चौहान ने उसे पुरस्कार देकर सम्मानित किया।