बाजपुर से भी भेजी जाएगी राम मंदिर के लिए पवित्र मिट्टी


काशीपुर। अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये क्षेत्र की पवित्र मिट्टी व पानी भी अयोध्या भेजा जा रहा है। इसके लिये विहिप जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने प्राचीन मोटेश्वर महादेव और गौरी शंकर मंदिर परिसर की पवित्र मिट्टी और कौशिकी नदी का जल लेकर अयोध्या भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। विहिप जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने बताया कि पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ से होने वाले भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन के लिये विहिप ने पूरे देश में पवित्र स्थलों से मिट्टी व जल एकत्र कर राम मंदिर निर्माण के लिये भेजने का अभियान चलाया हुआ है। इसको लेकर बुधवार को उन्होंने व अन्य कार्यकर्ताओं ने मोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर प्राचीन मंदिर परिसर तथा ग्राम धंसारा स्थित गौरी शंकर मंदिर से मिट्टी एकत्र की। मौके पर राजेश पाठक, कोमल गोस्वामी, राजेंद्र शर्मा, सचिन गौतम, विशाल दक्ष, सतीश गर्ग, हरीश मिश्रा, विशाल गोयल, देवेंद्र चन्द्रा, वरुण वशिष्ठ, जितेंद्र पासी, अरुण भारद्वाज, जितेंद्र तोमर, डॉ. विनय चैहान, शालिनी गर्ग, गीता माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।
