बाजपुर में विहिप ने जलाया बांग्लादेश का पुतला

काशीपुर(आरएनएस)।  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से नाराज विहिप कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भगत सिंह चौक पर बांग्लादेश का पुतला जलाया, साथ ही राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा के लिए उनको भारत वापस लाने और नागरिकता देने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस की अगुवाई में रामलीला मैदान में विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कार्यकर्ता एकजुट हुए। यहां से ये लोग आक्रोश रैली निकालते हुए भगत सिंह चौक पर पहुंचे, जहां इन लोगों ने बांग्लादेश का पुतला फूंका और बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा। इस दौरान विहिप नेता यशपाल राजहंस ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद आतंकवादियों द्वारा मानवता को तार-तार कर देने वाली घटनाओं को अंजाम दिया है। जहां बांग्लादेशी हिंदुओं पर जमकर अत्याचार किया जा रहा है और उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल की जा रही है। उन्होंने राष्ट्रपति से बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत में लाने ओर भारत की नागरिकता देने की मांग की है। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बिट्टू चौहान, विमल शर्मा, नरेंद्र चौधरी, सौरभ कुमार, शिवा कौशल, नितीश कुमार, अजय कुमार, रिशभ, पंकज कुमार, विरेंद्र, सोमवीर, मनोज, डालचंद चंद्रा, वरूण वशिष्ट, तेज प्रकाश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version