Site icon RNS INDIA NEWS

गन्ना काटने से मना करने पर चौकीदार पर कर दिया हमला

रुद्रपुर। नानकमत्ता गन्ना काटने से मना किया तो चौकीदार पर हमला कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चौकीदार ने हमला रोकने के लिए हाथ उठाने पर धारदार हथियार हाथ में लगने से हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम कैथुलिया निवासी वेदपाल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह गांव के दलजीत सिंह रियैत के फार्म पर चौकीदारी का काम करता है। सोमवार को ग्राम कैथुलिया निवासी मंगल सिंह चोरी से खेत में गन्ना काट रहा था। उसके रोकने पर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार से उसे गले पर हमला किया। बचने के लिए जब उसने हाथ उठाया तो धारदार हथियार से उसकी पूरी हथेली बुरी तरह कट गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है। थानाध्यक्ष केसी आर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Exit mobile version