बाजपुर में ट्रांसपोर्टरों ने डीएम, एसएसपी को भेजा शिकायती पत्र

काशीपुर(आरएनएस)।  खनन से जुड़े ट्रांसपोर्टर्स ने एक निजी कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों पर वाहन चालकों से अभद्रता करने और अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को एसएसपी और डीएम को मांग पत्र भेजा है। ये भी आरोप लगाया है कि कंपनी के कर्मचारी बिना वर्दी और आईकार्ड के वाहनों को चेक करते हैं। सभी ट्रांसपोर्टर एकजुट होकर पहले एसडीएम कार्यालय पहुंचे यहां इन लोगों ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। इसके बाद ये लोग कोतवाली पहुंचे जहां कोतवाल के माध्यम से एसएसपी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में इन लोगों ने कहा कि निजी कंपनी के कर्मचारी फिल्मी स्टाइल में खनन सामग्री से भरे वाहनों के सामने अचानक अपने वाहन लगा देते हैं और कहीं भी चेकिंग की जा रही है। इतना ही नहीं चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली और अभद्रता भी की जा रही है। कहा कि इससे वाहन स्वामियों का उत्पीड़न हो रहा है। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि निजी कंपनी के कर्मचारियों के पास न ही कोई आईडीकार्ड है और न ही वर्दी, लेकिन कर्मचारी दबंगई के साथ ट्रांसपोर्टों को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं। बिना मापदंड के वाहनों के चालान भी किए जा रहे हैं। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने यह भी कहा कि निजी कंपनी द्वारा जिन वाहनों से चेकिंग की जा रही है उनपर स्टीकर लगे होने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अचानक बड़े वाहन के सामने वहां आने से कई बार मार्ग दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है, ऐसे में कोई भी दुर्घटना हो सकती है। ज्ञापन देने वालों में गुरनाम सिंह, यासीन, यूसुफ अली, हामिद रजा, राशिद, उवेश, गोविंद सिंह, गुड्डू दिवाकर, आसिफ, परवेज, जमील, अरूज, सावेद अली, दाउद, तकमील आदि ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version