
काशीपुर(आरएनएस)। शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे बाजपुर के दोराहा स्थित नैनीताल बैंक शाखा में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। घटना के समय बैंक में कर्मचारी और ग्राहक मौजूद थे। धुआं फैलते ही लोग घबराकर बाहर निकलने लगे। स्थिति गंभीर होती देख बैंक अधिकारी हिमांशु और पुलिसकर्मी गिरजा शंकर ने सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए आग बुझाने वाले उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। नैनीताल बैंक के शाखा प्रबंधक सुमित भंडारी ने बताया कि सुबह सभी कर्मचारी सामान्य रूप से काम कर रहे थे, तभी अचानक बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे निकली चिंगारी पास रखे कपड़े में जा लगी और आग भड़क उठी। देखते ही देखते धुआं पूरे बैंक में फैल गया। एहतियातन सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और जरूरी दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया। प्रबंधक के अनुसार, समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे किसी प्रकार की जनहानि या आर्थिक नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। बैंक के अधिकारियों ने आग लगने की वजह की जांच कर आगे ऐसी घटना न दोहराने के निर्देश दिए हैं।





