बाजपुर में महिला ने तीन प्रॉपर्टी डीलर्स पर लगाया घर पर कब्जे का आरोप

काशीपुर(आरएनएस)। बरहैनी निवासी एक महिला ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर बरहैनी निवासी तीन प्रॉपर्टी डीलर पर उसकी गैर मौजूदगी में उसके घर पर कब्जा करने तथा उसको बेचने का आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बरहैनी निवासी फातमा बेगम पत्नी मो इदरीश ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने गांव फरीदपुर निवासी मनमोहन सिंह से एक जमीन खरीदी थी। उस जमीन पर वह झोपड़ी बनाकर अपने बच्चों के साथ रह रही थी। बीते दिनों वह अपना इलाज कराने देहरादून चली गई थी। वहां से घर पहुंची तो उसने देखा कि उसके घर पर भूमि बिकाउ है का बोर्ड लगा है। आरोप लगाया कि ये बोर्ड गांव के ही तीन प्रॉपर्टी डीलरों ने लगाया है। आरोप लगाया कि जब उसने इन तीनों से बात की तो इन तीनों ने उसके साथ बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी। फातमा ने पुलिस से तीनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


Exit mobile version