बाजपुर में खामियां मिलने पर 3 स्टोन क्रशर सील

काशीपुर(आरएनएस)।  डीएम के निर्देश पर गुरुवार को खनन अधिकारी अमित गौरव एवं राजस्व की संयुक्त टीम ने स्टोन क्रशर पर छापेमारी की। 3 क्रशरों में भारी कमियां मिली, जिसके बाद उन्हें सील कर दिया गया। एक क्रशर में पत्रावलियां एवं स्टॉक दुरुस्त मिला। लगातार अवैध खनन, ओवरलोडिंग की शिकायत सामने आने का संज्ञान डीएम उदयराज सिंह ने अधिकारियों की बैठक में लिया और उन पर कार्रवाई के निर्देश दिये। डीएम के निर्देश के बाद खनन अधिकारी अमित गौरव राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने साई बापू, मां शारदा, गुरू कृपा तथा तराई स्टोन क्रशरों पर छापेमारी की। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक, पत्रावलियां, रॉयल्टी की जांच की। मां शारदा, गुरू कृपा तथा तराई स्टोन क्रशर में खामियां मिली, जिस पर तीनों को सील कर दिया। इनका पोर्टल बंद कर दिया। इसकी रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेज दी। साईं बापू स्टोन क्रशर में खामी नहीं मिली। टीम में नायब तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण, खनन इंस्पेक्टर अंकित, आशीष चौहान आदि मौजूद रहे।

कैलाश माइनिंग के कर्मचारियों ने चेक की रॉयल्टी, हंगामा
कैलाश माइनिंग के कर्मचारियों ने बुधवार देर रात रामराज रोड पर चेकिंग शुरू की। माइनिंग कर्मियों ने तीन वाहनों को रोका और रॉयल्टी चेक करनी चाही। वाहन चालकों ने विरोध कर दिया जिसके बाद वहां हंगामा हो गया। ट्रांसपोर्टरों का कहना था कि माइनिंग कर्मियों को बैरियर पर वाहन चेकिंग का अधिकार है। ये लोग जगह जगह वाहन चेक कर उन्हें परेशान करने का काम कर रहे हैं। सूचना पर खनन अधिकारी अमित गौरव, एसडीएम राकेश तिवारी पहुंचे। उन्होंने वाहनों की रॉयल्टी चेक की। खामियां मिलने के बाद तीनों वाहनों को सीज कर दिया। माइनिंग कर्मियों का आरोप था कि जिन क्रशरों से अवैध माल आ रहा है उन क्रशरों पर कार्रवाई होनी चाहिये। इसके बाद टीम देर रात मां शारदा एवं गुरु कृपा स्टोन क्रशर पर पहुंची और रात में काम बंद करा दिया। सुबह दोनों क्रशरों को सील कर दिया। एसडीएम राकेश तिवारी ने बताया कि माइनिंग कंपनी को शासन से अधिकार मिला है कि वह खनन वाहनों की रॉयल्टी कहीं भी चेक कर सकते हैं।


Exit mobile version