31/05/2024
अवैध कोकाट की लकड़ी ले जा रहा केंटर पकड़ा
रुद्रपुर(आरएनएस)। कोकाट की लकड़ी से भरे केंटर को पकड़कर वन विभाग खटीमा रेंज की टीम ने सीज कर दिया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर शाम अवैध रूप से ले जाए जा रहे कैंटर को पकड़ा था। खटीमा रेंज अधिकारी महेश चंद्र जोशी को सूचना मिली थी की गुरखुडा से अवैध रूप से काटकर लकड़ी ले जाई जा रही है। रेंज अधिकारी ने जागेश वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर भेजी। टीम को गुरखुडा पहेनीया मार्ग पर कैंटर आता दिखाई दिया। रोकने पर चालक ने उसे भागने का प्रयास किया। टीम ने घेराबंदी कर बमुश्किल कैंटर को पकड़ा, लेकिन चालक फरार हो गया। टीम ने कैंटर को लकड़ी सहित सीजकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पकड़ी गई लकड़ी की अनुमानित कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है।