
काशीपुर(आरएनएस)। शनिवार को एसडीएम अमृता शर्मा ने स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम के साथ निजी अस्पतालों में छापेमारी की गई। टीम ने अवैध रूप से बिना पंजीकरण संचालित दो निजी अस्पतालों को सील कर दिया, जबकि एक निजी अस्पताल में अनियमितताएं मिलने पर ऑपरेशन थियेटर को सील किया। प्रशासन की इस कार्रवाई से निजी अस्पताल संचालकों में खलबली मची रही। बाजपुर में बिना रजिस्ट्रेशन और चिकित्सकों के निजी अस्पतालों के संचालित होने की लगातार शिकायतें एसडीएम अमृता शर्मा को मिल रही थीं। शनिवार को एसडीएम ने तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता के साथ तीन निजी अस्पतालों में छापेमारी की। टीम ने शिवाय नर्सिंग होम और श्री कृष्णा कुमार अस्पताल में अनियमितताएं मिलने पर सील कर दिया। वहीं टीम ने एक निजी अस्पताल अनियमितताएं मिलने पर ऑपरेशन थियेटर को सील कर दिया। एसडीएम ने बताया कि बाजपुर में कुछ निजी अस्पताल के संचालकों द्वारा लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किए जाने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं जिसके चलते छापेमारी अभियान चलाया गया है उन्होंने बताया कि दो निजी अस्पतालों को सील कर दिया गया है जबकि एक निजी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को सील किया गया है।



