तेज धमाके से उड़ी रसोई की छत, ग्रामीणों में दहशत
काशीपुर। गांव मड़ैया हट्टू के एक घर की रसोई में हुए तेज धमाके से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। बताते हैं कि धमाके के बाद घर में मौजूद सभी लोग भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। प्रधान की सूचना पर केलाखेड़ा पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। केलाखेड़ा थाने के अंतर्गत आने वाली बेरिया दौलत चैकी के गांव मड़ैया हट्टू में काला सिंह और सोनू सिंह परिवार के साथ रहते हैं। देर शाम काला सिंह की रसोई में तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। पड़ोसियों के मुताबिक, जब वे लोग धमाके की आवाज सुन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग घायल अवस्था में वहां से निकलकर तेजी से भाग गये। काला सिंह और सोनू सिंह भी परिवार समेत फरार हो गये। इन दोनों के भागने से ग्रामीण सकते में आ गये। इन लोगों ने इसकी सूचना प्रधानपति विश्वजीत संधू को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रधानपति ने बेरिया चौकी इंचार्ज मनोहर सिंह को घटना की जानकारी दी। केलाखेड़ा एसओ बीसी जोशी, बेरिया चौकी इंचार्ज मनोहर चंद टीम के साथ पहुंचे। टीम ने छानबीन की और पड़ोसियों से पूछताछ भी की। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने धमाके की आवाज दूर तक सुनी थी। किसी अनहोनी की आंशका से डर भी गये गये। वहीं एसओ ने बताया कि पुलिस को मौके से एक सुतली और कैमिकल युक्त एक रंग मिला है। पुलिस ने घटना पर किसी व्यक्ति के घायल होने की बात से इंकार किया है।