मृतक आश्रितों की नियुक्ति की मांग

रुद्रपुर(आरएनएस)। पंतनगर विश्वविद्य्रालय में सूमह ‘घ के पदों पर मृतक आश्रितों की नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को पंतनगर कर्मचारी संगठन ने विश्वविद्य्रालय के कुलपति और कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पंतनगर कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष आरके श्रीवास्तव के कहा कि पिछले तीन सालों से मृतक आश्रितों की नियुक्ति नहीं हुई है। मृतक आश्रित नौकरी के लिए लगातार कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। संस्थापना कार्यालय द्वारा मृतक आश्रितों को बताया गया कि चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति पर रोक लगी है। उन्होंने कहा कि शासन के आदेश पर 16 अप्रैल 2015 को मृतक आश्रितों की नियुक्ति के लिए समूह ‘घ के पदों को पुनर्जीवित किया गया था। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि इस प्रकरण का जल्द ही निवारण कर भर्ती प्रकिया संपन्न कराएंगे।


Exit mobile version