बाजपुर मार्ग पर हादसे में वृद्ध की मौत

काशीपुर(आरएनएस)। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 62 वर्षीय एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक लोग उन्हें अस्पताल ले जाते उनकी मौत हो गई थी। ये हादसा शनिवार की रात करीब 12.30 बजे की दोराहा गंदे नाले के पास हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मोहल्ला मझरा बख्श वार्ड नंबर 9 निवासी 62 वर्षीय शाहिद पुत्र शामुद्दीन हाल निवासी गांव बाजपुर शनिवार की देर रात पैदल ही दोराहे की ओर से आ रहे थे कि अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। इस टक्कर से शाहिद के सिर और कमर में गंभीर चोट लगी। वहां से गुजर रहे लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दोराहा चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि अभी घटना से संबंधित कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version