बेसिक शिक्षकों की भर्ती का दूसरा चरण जल्द : धन सिंह

देहरादून(आरएनएस)।   शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बेसिक शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया। गुरूवार को राज्य के डायट से डीएलएड प्रशिक्षित युवाओं ने शिक्षा मंत्री से उनके यमुना कालोनी स्थित सरकारी आवास में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राज्य के डायट से उनका डीएलएड का बैच तीन महीने पहले पूरा हो गया था। पिछले तीन महीने से सभी युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की कमी पिछले काफी समय से बनीं हुई है। इसके बावजूद भर्ती न होने से स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। मालूम हो कि बीते साल शिक्षा विभाग में 2906 पदों पर शुरू हुई बेसिक भर्ती में पांच चरण की काउंसलिंग की गई है। पांच चरण के बाद भी बड़ी संख्या में पद खाली है। पात्र अभ्यर्थियों के न मिल पाने की वजह से करीब 700 पद अब भी खाली हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version