बेसमेंट में जलभराव पर 29 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का चालान
देहरादून(आरएनएस)। नगर निगम स्वास्थ्य अनुभाग की टीमों ने सोमवार को चेकिंग के दौरान बेसमेंट आदि में जमा बारिश के पानी में डेंगू का लार्वा पाए जाने पर 29 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का चालान किया है। साथ ही संबंधित भवन मालिकों, संचालकों पर 69 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जल्द व्यवस्था ठीक नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। दून शहर के विभिन्न इलाकों में बीते कई दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों में बारिश का पानी जमा हो रहा है। बीच में धूप होने से ऐसी जगहों पर डेंगू का लार्वा उत्पन्न होने की संभावना बढ़ जाती है। नगर निगम की टीमों ने सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कोचिंग संस्थानों, मॉल, नर्सरी, निर्माणाधीन बिल्डिंग परिसर में जमा पानी में डेंगू का लार्वा पाए जाने पर स्वास्थ्य अनुभाग की टीमों ने दो कोचिंग सेंटर संचालकों समेत 29 का चालान किया। इन सभी से 69 हजार 600 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को पहले भी चेतावनी जारी की गई थी। बावजूद डेंगू की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन का जो पालन नहीं कर रहे। उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है। टीम में सफाई इंस्पेक्टर राजेश बहुगुणा, महिपाल, मनोज, राजेश पंवार, भूपेंद्र पंवार, विश्वनाथ चौहान, पुष्पा रौथाण आदि शामिल रहे।