वेबकास्टिंग वाले बूथों पर कनेक्टिविटी जांच लें

देहरादून। प्रशासन ने मतदान की तैयारी चाक-चौबंद कर दी है। गुरुवार को चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षकों ने तैयारी को लेकर बैठक ली। उन्होंने वेबकास्टिंग वाले बूथों पर इंनटनेट कनेक्टिविटी को जांच के निर्देश दिए। यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी बूथ पर ईवीएम में दिक्कत आती है तो तुरंत नई मशीन पहुंचाए जाए, ताकि मतदान प्रभावित न हो। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में वोटर पर्ची वितरण आदि कार्य को स्वयं अपने स्तर से भी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कहा कि रिजर्व ईवीएम मशीनों की व्यवस्था इस प्रकार से हो कि पोलिंग के दिन यदि किसी स्थान से मशीन में खराबी की सूचना प्राप्त हो तो वहां पर तत्काल दूसरी मशीन लगाई जा सके, जिससे मतदान कार्य में व्यवधान न हो। उन्होंने सभी रिटर्निग अधिकारियों को पोलिंग पार्टी को रवानगी से पूर्व वितरित की जाने वाली सामग्री और मतदान के पश्चात वापस जमा की जाने वाली मतदान सामग्री को व्यवस्थित तरीके से वितरण और जमा करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार, प्रेक्षक सिगी थॉमस वैद्ययान, सुधा देवी, आलोक पांडेय, जयवीर सिंह आर्य, रेनू दुग्गल, किरन बी जावेरी, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, उप जिला निर्वाच अधिकारी नितिका खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।