सतपुली बैराज निर्माण से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पौड़ी(आरएनएस)।  चौबट्टाखाल के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द ही धरातल पर उतरने जा रहा है। पर्यटक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बन रहें बैराज का निर्माण कार्य एक सप्ताह के भीतर कार्य शुरू हो जाएगा। इसको लेकर टैंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 56 करोड़ की लागत से बनने वाले बैराज से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही सतपुली सहित आस-पास क्षेत्र की जनता को पीने का पानी सहित सिंचाई के पानी भी उपलब्ध हो सकेगा। वर्ष 2017 में सिंचाई एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अपनी विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के तहत सतपुली में पर्यटन का बढ़ावा देने के लिए झील निर्माण का प्रस्ताव रखा था। जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को स्वीकृत किया था। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए झील निर्माण कार्य करवाया है। जिससे लैंसडौन और देवप्रयाग से पहुंचने वाले पर्यटक सतपुली आकर झील में नौकायन व वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकेंगे। साथ ही पर्यटक बढ़ने के साथ-साथ यहां के युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध हो सकेंगे।


Exit mobile version