बेस अस्पताल में 23 तक हो सकती है डायलिसिस यूनिट सुचारू

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। मेडिकल कालेज श्रीनगर के टीचिंग बेस चिकित्सालम में सोमवार तक डायलिसिस यूनिट सूचारु हो जायेगी। इसको लेकर दिल्ली से पहुंची इंजीनियरों की टीम आरओ को ठीक करने में जुट गई है। बीते 26 अगस्त से बेस चिकित्सालय श्रीनगर में डायलिसिस यूनिट ठप पड़ी हुई है। जिससे डायलिसिस करने पहुंच रहे मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बेस चिकित्सालय में प्रतिदिन दो शिफ्टों में डायलिसिस होता था और 20 से 25 मरीजों का हफ्ते में तीन बार डायलिसिस होता है। लेकिन आरओ के पानी में दिक्कत आने के चलते डायलिसिस यूनिट ठप हुई पड़ी है। दिल्ली से पहुंचे इंजीनियर राजेश पांडेय ने बताया कि डायलिसिस यूनिट के लिए बिछी पाइप लाइनों को बदला जा रहा है। पाइप लाइनों की समय अवधि अधिक होने के कारण पाइप लाइनों को बदला जा रहा है। बताया कि प्रयास रहेगा कि डायलिसिस यूनिट का फ़्लूड ठीक कर मरीजों को जल्द सुविधा उपलब्ध हो सके। वहीं बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा. अजेय विक्रम सिंह ने बताया की शुक्रवार को पानी के सैंपल की रिपोर्ट आ गयी है। इंजीनियरों द्वारा डायलिसिस यूनिट को ठीक करने का कार्य कर रहे हैं। प्रयास है कि सोमवार तक डायलिसिस यूनिट चालू हो जाए।