बरसाती नाले ने लाखों के चैकडैम ध्वस्त किए

चम्पावत(आरएनएस)।   रीठा क्षेत्र के चल्थिया-मछियाड़ इलाके में बीते दिन आई अतिवृष्टि के कारण एक ठेकेदार के दो लाखों के चैकडैम ध्वस्त हो गए। इससे ठेकेदार को 20 लाख के नुकसान होने का अनुमान है। ठेकेदार ने डीएम को पत्र देकर संबंधित विभाग से भुगतान को निर्देशित करने की मांग की है। बैजगांव, भिंगराड़ा निवासी ठेकेदार हरीश चंद्र शर्मा ने डीएम नवनीत पांडेय को ज्ञापन देकर कहा कि 2023-24 में लघु सिंचाई विभाग की निवादा के माध्यम से ठेका लेकर उन्होंने मछियाड़ और चल्थिया में दो चैकडैम का निर्माण किया था। जिसका काम बीते मार्च माह में पूरा हो चुका है। लगातार मांग करने के बावजूद विभाग ने उनके काम का भुगतान नहीं किया। अब मंगलवार रात हुई बारिश के बाद यहां आए बरसाती नाले ने दोनों चैकडैम को ध्वस्त कर दिया। जिससे चैकडैम का नामो निशान ही मिट गया है। पीड़ित ठेकेदार ने डीएम से शीघ्र लघु सिंचाई विभाग को निर्देशित कर रुकी धनराशि का भुगतान करने की मांग की है। ठेकेदार ने दावा किया कि उन्हें 20 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।


Exit mobile version