12/05/2022
छात्रों ने परीक्षा तिथि को बदलने की मांग उठाई
चम्पावत। पीजी कॉलेज लोहाघाट में छात्र-छात्राओं ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की परीक्षा तिथि बदलने की मांग उठाई है। महाविद्यालय परिसर में एकत्रित हुए छात्र-छात्राओं ने कहा एक ओर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परीक्षाएं संचालित कर रही है। दूसरी ओर 15 मई से पुलिस आरक्षी कांस्टेबल की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो रही है। ऐसे में एक साथ दोनों परीक्षाओं के होने से महाविद्यालयों के छात्रों के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हुई है। छात्र संघ महासचिव राहुल जोशी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग की है। यहां छात्र संघ अध्यक्ष राहुल ढेक, नीरज, रोबिन मेहता, विवेक जोशी, कमल, कपिल, कृष्णा, मनीष आदि रहे।