बड़कोट में भाजपा ने अतोल रावत पर जताया भरोसा

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  भारतीय जनता पार्टी ने बड़कोट में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अतोल सिंह रावत पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया है। अतोल सिंह रावत को भाजपा से टिकट मिलने पर समर्थकों ने पार्टी का आभार जताते हुए अध्यक्ष पद पर जीत का भी भरोसा दिलाया है। भाजपा का टिकट मिलने के बाद शनिवार को अतोल सिंह रावत बड़कोट पहुंचे जहां उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। अतोल सिंह रावत बीते कार्यकाल से पहले बड़कोट नगर पालिका में अध्यक्ष भी रह चुके हैं। लेकिन उस दौरान वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे, भाजपा में आने से पहले वह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री थे औऱ इस बार भाजपा ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिला उनके समर्थकों में मायूसी साफ दिखाई दे रही है। भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिला उनमें से कुछ दावेदारों की निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में कूदने की प्रबल संभावना है, जो नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारी में जुट गए।

शेयर करें..