17/06/2024
बारिश से थल क्षेत्र की बिजली व्यवस्था लड़खड़ाई

पिथौरागढ़(आरएनएस)। जनपद के थल तहसील में तेज हवा के बीच हुई बारिश से ग्रामीण अंचलों की बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई। इससे पेय पदार्थों की बिक्री करने वाले दुकानदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। स्थानीय व्यापारी मनोज नाथ व गंगा सिंह मेहता ने बताया कि पहली बारिश ने विभाग की मानसून की तैयारियों की पोल खोल दी है। कहा कि क्षेत्र के लिए बनी बरार लघु परियोजना भी किसी काम नहीं आ रही है। कहा कि जगह-जगह तार के कवर लटके हुए हैं, जो कि बाजार में झूल रहे हैं। मनोज ने कहा कि विभाग को समय से पहले सभी व्यवस्थाओं को देखना चाहिए था। 15 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में बिजली नहीं आई है। यदि लाइट समय पर नहीं आई तो लगभग 50 लाख की आइसक्रीम बर्बाद हो जाएगी।