बारिश से पौड़ी जिले के 46 मोटरमार्गों पर यातायात रहा ठप
पौड़ी। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को बारिश से जिले के 46 मोटरमार्गों पर यातायात ठप रहा। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से माल रोड पर विकास मार्ग को जाने वाले रास्ते के पास स्थित मोटरमार्ग पर गड्ढा हो गया है। जिससे यहां पर कभी भी बड़ी दुर्घटना गठित हो सकती है। शनिवार को विधायक पौड़ी ने मोटरमार्ग का निरीक्षण करते हुए लोनिवि पौड़ी को जल्द ही यहां पर सुधारीकरण के निर्देश दिए। स्थानीय व्यापारी धर्मवीर सिंह रावत ने कहा कि माल रोड पर बंद पड़े स्कबरों से सड़का का डामरीकरण उखड़ रहा है और बरसाती पानी सीधे दुकाने में घुस रहा है। कहा कि पिछले लंबे समय से बस स्टेशन, माल रोड में बरसाती पानी जमा हो रहा है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कहा कि पिछले लंबे समय से माल रोड पर बने स्कबर बंद पड़े है। जिससे पूरे माल रोड की सड़क का डामरीकरण उखड़ रहा है। उन्होंने माल रोड के सभी स्कबरो को खोलकर सफाई करने की मांग की है। वहीं, बारिश से शनिवार को जिले के 46 मोटरमार्गों पर यातायात ठप रहा।