बारिश से बिगड़ा मौसम का मिजाज, ठंड से ठिठुरे लोग

अल्मोड़ा। सुबह खिली धूप के बाद लगभग साढ़े दस बजे से मौसम ने करवट बदल ली। जहाँ पहले धूप थी वहीं उसकी जगह बादल आ गए। अल्मोड़ा में सुबह धूप के बाद मौसम का मिजाज बिगड़ गया और आसमान में बादलों के साथ सर्द हवाएं चलने लगी। दिन में ही अंधेरा छा गया। सोमवार को दोपहर बाद हुई बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने से मौसम ठंडा हो गया है। बदले मौसम के मिजाज के चलते ठंड बढ़ने से लोगों ने ठंड से बचने को अंगीठी का भी सहारा लिया। वहीं धुंध के कारण अंधेरा होने से वाहनों को दिन में हेडलाइट जलानी पड़ी। बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दोपहर से हुई बारिश से स्कूली बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश का यह सिलसिला शाम तक जारी जारी था। दोपहर से शुरू हुई बारिश ने लोगों को अक्टूबर महीने के बीच में ही गर्म कपडे निकालने को मजबूर कर दिया है। बारिश से नगर में लगे माता के पंडालों और रामलीलाओं पर भी प्रभाव पड़ेगा। ठण्ड और बारिश के बीच दर्शकों का पहुंचना थोड़ा मुश्किल है। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को बारिश होने के आसार जताए गए थे। केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार 17 अक्तूबर को भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।


Exit mobile version