प्रांतीय उद्योग व्यापार नगर मंडल ने की एसएसपी से मुलाकात
अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर कार्यकारिणी द्वारा पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा से नगर की समस्याओं के सम्बन्ध में मुलाकात की। नगर मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि नगर में नशा करके घूमने वाले कुछ नशेड़ियों द्वारा माहौल खराब किया जा रहा है, और बाइक में तीन-तीन सवारियां लेकर नाबालिग तेज गति से दोपहिया दौड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पर कठोर से कठोर कार्यवाही पुलिस विभाग द्वारा की जाए। कई जगह पर सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता है, वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और जो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं वह काम कर रहे हैं या नहीं यह भी देखा जाय। यहाँ वार्ता करने वालों में नगर मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, उपाध्यक्ष मुकुल जोशी, नरेंद्र लाल साह, महिला उपाध्यक्ष जया साह, महासचिव वकुल साह, कोषाध्यक्ष कुणाल नयाल, उपसचिव अश्विनी नेगी, आशीष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।