23/09/2022
बारिश में कार खम्भे से टकराई, एसएसबी के जवान की मौत
रूड़की। तेज बारिश के बीच अनियंत्रित होकर कार कांवड़ पटरी के किनारे खड़े एक पोल से जा टकराई। इसमें कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान एसएसबी के जवान के रूप में हुई है।
खेड़ाजट्ट निवासी एसएसबी में तैनात हिमांशु (31) पुत्र अरविंद छुट्टी पर आया था। शुक्रवार को कार में सवार होकर कांवड़ मार्ग से रुड़की जा रहा था। तेज बारिश के बीच उसकी कार कांवड़ पटरी पर अनियंत्रित होकर एक पोल से टकरा गई। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।