बारिश में भी लगातार सेवा में लगी रही HuManity first की टीम

हल्द्वानी। हल्द्वानी में लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद मे जुटी आकाश उप्रेती की टीम आज बारिश में सेवा देने के लिए सड़कों पर दिखी। आकाश उप्रेती अपनी टीम के साथ कालू साईं मंदिर से नैनीताल रोड, जजी कोर्ट, मुखानी, उंचापुल में सड़क पर बिना छत के जीवन बिता रहे लोगों को खाने के पैकेट तथा आवारा पशुओं को चारा खिलाकर मदद में जुटे रहे।

समाजसेवी उप्रेती का कहना है कि हमारी टीम हर संभव मानवता की विचारधारा के साथ सभी लोगों की मदद में जुटी हुई है और जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक उनकी टीम सेवा में लगी रहेगी। टीम को आर्थिक रूप से मदद देने वालों को आकाश उप्रेती ने धन्यवाद भी अदा किया है।

error: Share this page as it is...!!!!