बारिश को लेकर अलर्ट, हरिद्वार में स्कूलों में 24 अगस्त को छुट्टी

हरिद्वार। हरिद्वार में बारिश के ऑरेंज अलर्ट के बाद जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 12वीं तक की कक्षाओं में गुरुवार का अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ने भूमि कटाव वाले क्षेत्रों और गंगा के जलस्तर को लेकर 24 घंटे निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से 22 से 26 अगस्त 2023 तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है। गुरुवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। डीएम ने बताया कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों के अलावा आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाडी केंद्र में अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे विद्यालय जिनमें परीक्षाएं संचालित है वह अपने समयानुसार परीक्षा करा सकते हैं।


Exit mobile version