28/03/2024
हरियाणा के अपराधी दबोचे, असलहा-कारतूस बरामद
हरिद्वार(आरएनएस)। एसटीएफ और खड़खड़ी चौकी पुलिस ने हरियाणा के दो अपराधियों को दबोच लिया। उनके कब्जे से एक देसी तमंचा, जिंदा कारतूस और अस्सी हजार रुपये बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ हरियाणा में लूट समेत संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि एसआई विपिन बहुगुणा की अगुवाई में एसटीएफ की टीम बुधवार रात यहां पहुंची। टीम ने खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी के साथ निर्धन निकेतन के पास तीन लोगों को दबोच लिया। उनके कब्जे से असलहा, कारतूस और अस्सी हजार रुपये बरामद हुए।