बारिश के चलते पंजीकरण काउंटर पर कम रही यात्रियों की भीड़

almora property
almora property

ऋषिकेश। बीते दो दिनों से तीर्थनगरी ऋषिकेश समेत पर्वतीय क्षेत्र में खराब मौसम का असर यात्री पंजीकरण पर पड़ा है। सोमवार को पंजीकरण एवं ट्रांजिट कैंप में पंजीकरण काउंटर पर ज्यादा भीड़ नहीं थी। शाम 6 बजे तक 700 यात्रियों ने ही पंजीकरण कराया। जबकि दो दिन पहले पंजीकरण का आंकड़ा 1500 के पार जा रहा था। चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार ऋषिकेश में रविवार रात से बारिश हो रही है। सोमवार को भी बारिश होने से संयुक्त यात्रा बस अड्डा मार्ग स्थित यात्री पंजीकरण एवं ट्रांजिट कंपाउंड पर बाहरी प्रांतों से आने वाले तीर्थयात्रियों आमद कम रही। यात्री पंजीकरण करने वाली कंपनी एथिक्स इंफोटेक के प्रभारी प्रेमअनंत ने बताया कि मौसम की खराब होने का असर यात्रा पर नजर आ रहा है। दो दिन पहले पंजीकरण के लिए तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ रही थी, बीते दो दिन से इसमे कमी आई है। सोमवार को शाम छह बजे तक 700 यात्रियों ने ही पंजीकरण कराया। केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर रोक लगना भी इसकी एक वजह है।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is