बारिश के चलते नैथाणा झूला पुल और लिंक मार्ग क्षतिग्रस्त

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। लगातार बारिश के कारण और अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने से नैथाणा झुला पुल की नींव खोखली हो गई है। यदि समय रहते झूला पुल का ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। हालंकि कोई दुर्घटना न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुल में आवाजाही को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। बताते चलें कि कई वर्षों से पौड़ी और टिहरी जनपद को जोड़ने वाले नैथाणा झूला पुल से नैथाणा, रानीहाट, गुठाई सहित चौरास क्षेत्र की जनता अवागमन करती आ रही है, लेकिन अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने और लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नैथाणा झूला पुल सहित लिंक मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है। ऐसी स्थिति में पुल से आवाजाही करने वाले लोगों और दुपहिया वाहन आर-पार नहीं जा पा रहे हैं।इधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभिंयता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार बारिश के चलते नैथाणा पुल और लिंक मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया कि लोनिवि के अधिकारियों के द्वारा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण भी किया गया है और क्षतिग्रस्त हिस्से का आंकलन तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। बताया कि अलकनंदा नदी का जलस्तर कम होते ही मरम्मत कार्य शुरू किया जायेगा।