बारिश होते ही खिले किसानों के चेहरे

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव में किसानों ने धान की फसल लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही बारिश से किसानों के चहरे खिले नजर आए। वहीं, ग्रामीणों को भी गर्मी से काफी राहत मिली है। हरिद्वार समेत जिले भर में सुबह से दोपहर तक हल्की बारिश होती रही।
पथरी क्षेत्र के गांव घिससुपुरा, धनपुरा, कटारपुर, चांदपुर, बहादरपुर जट, किशनपुर, पदार्था, रानीमाजरा, शाहपुर सहित अन्य दर्जनों गांवों के किसानों ने खेतों में धान की फसलों की बुआई करनी शुरू कर दी है। किसान राम नरेश, बबलू, विजय सैनी, गालिब हसन, रमेश कुमार, नितीन चौहान, राहुल सैनी, पुरषोत्तम सैनी ने बताया पिछले एक सप्ताह से खेत धान की फसल के लिए तैयार थे। मगर बारिश नहीं होने के चलते धान की बुआई नहीं हो पा रही थी। बारिश होने के चलते गन्ने की फसल को भी काफी फायदा पहुंचा है। गन्ने की फसल भी बारिश नहीं होने से रोगग्रस्त होने लगी थी और फसल पीली पड़ गई थी। कृषि विशेषज्ञ राजा राम साहेब ने बताया कि इस समय बारिश से सबसे बड़ा फायदा किसानों को पहुंचा है। यह समय धान की बुआई के लिये बेहतर है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version