बारिश होने से खिले किसानों के चेहरे, बढ़ी ठण्ड
अल्मोड़ा /द्वाराहाट: विगत सात महीनों से पड़े सूखे के बाद बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों को इससे लाभ मिलने की उम्मीद है। लगातार बारिश होने के बाद मौसम भी खुशगवार हो गया है। अगली फसल की बुवाई के लिए किसानों को राहत मिलेगी। वहीं सूख चुके पानी के स्रोतों के लिए भी फायदा मिलने की उम्मीद है। पिछले सात माह से अच्छी बारिश नहीं हुई थी। मंगलवार रात से ही मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया और झमाझम बारिश शुरू हो गई। सुबह भी बारिश चलती रही। हालांकि दोपहर में कई बार धूप भी खिली। दोपहर बाद फिर से गरज के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। बारिश के कारण सबसे अधिक राहत जंगलों को मिली है। लगातार वन जल रहे थे। जंगलात ने भी बारिश से राहत की सांस ली है। इस बीच पूरी धुंध साफ होने से हरियाली दिखने लगी है।
सल्ट, भतरौंजखान, भिकियासैंण, स्याल्दे, मौलेखाल और द्वाराहाट में भी हल्की बौछारें पड़ीं हैं जिससे तापमान में कुछ कमी आई है। जागेश्वर और धौलछीना में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। मौसमी सब्जियों की अच्छी पैदावार होगी। साथ ही नाशपाती, आम, खुमानी आदि के लिए भी यह लाभदायक साबित होगी। बारिश होने से वन विभाग को राहत मिली। वनाग्नि पर काबू हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 24 अप्रैल तक मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। इस बारिश से स्वैटर फिर से निकल गयी है। ठण्ड इस कदर बढ़ रही है की लोग स्वेटर पहनने के लिए मजबूर हो जा रहे है।
(रिपोर्ट मनीष नेगी द्वाराहाट )