बर्फबारी से त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित

विकासनगर। बर्फबारी होने से जौनसार बावर की लाइफ लाइन त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया। हालांकि राजमार्ग से बर्फ हटाने के लिए यहां दो जेसीबी मशीन हैं, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के कारण जाड़ी से कोटी कनासर तक सड़क पर यातायात ठप पड़ा हुआ है। हालांकि क्षेत्र के अन्य सभी मार्गों पर यातायात बदस्तूर जारी है। शुक्रवार सुबह हुई बर्फबारी से जौनसार बावर का मुख्य मोटर मार्ग जाड़ी से कोटी कनासर तक करीब बीस किमी बर्फ से पूरी तरह ढक चुका है। बर्फ की चपेट में आने से मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया। मार्ग बंद होने के कारण असमाड़, कोटी कनासर, बिनसौन, मशक, खरोड़ा, कुताड़, सैंज कुनैन, मगटाड़ समेत एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों को चकराता से अपने घर जाने के लिए कालसी, मीनस होते हुए वाया त्यूणी जाना पड़ेगा। इसी मार्ग से ग्रामीण अपनी नगदी फसलों को भी मंडी तक पहुंचाने को मजबूर हैं, जिससे उन पर आर्थिक भार बढ़ेगा। जबकि त्यूणी से चकराता जाने वालों को भी वाया मीनस, विकासनगर होते हुए जाने पड़ेगा। कोटी कनासर के जयपाल राणा, प्रद्युम्न सिंह, मेहताब सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह वे गांव जाने के लिए निकले थे, लेकिन मार्ग बंद होने के कारण उन्हें साहिया से वापस विकासनगर आना पड़ा। उधर, लोनिवि एनएच खंड के सहायक अभियंता अनिल बिष्ट ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने के लिए दो जेसीबी मशीन लगाई गई हैं। अधिक बर्फबारी होने पर स्नो कटर का उपयोग किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version