गायक जुबिन नौटियाल ने बांटा जरूरतमंदों को राशन

विकासनगर। कोरोना काल में गायक जुबिन नौटियाल जरूरतमंदों को राशन पहुंचा रहे हैं। शनिवार को उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से चकराता, लोहारी और लोखंडी गांव में कई परिवारों को निशुल्क राशन बांटा। शनिवार सुबह चकराता पहुंचे जुबिन का क्षेत्रवासियों ने पारम्परिक रूप से स्वागत किया। क्षेत्रवासियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए जुबिन ने कहा कि कोरोना काल में उनकी ओर से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। कोरोना संकट के बीच लोग रोजगार से परेशान हैं। ऐसे में रिलायंस फाउन्डेशन के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने चकराता, लोखंडी और लोहारी गांव में करीब 378 परिवारों को राशन विरतण किया। मौके पर मोनिका अग्रवाल, गीता राम नौटियाल, विवेक अग्रवाल, कृष्णदत्त जोशी, खुशीराम जोशी, दिनेश नौटियाल, केआर जोशी, चंद्रमोहन बिजल्वाण, मेहर सिंह आदि मौजूद रहे।