बर्फबारी के चलते गंगोत्री, यमुनोत्री हाईवे बंद

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  उत्तरकाशी में बुधवार से हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण लोगों की मुश्किल बढ़ गई है। बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से आगे जगह-जगह बंद है । जबकि यमुनोत्री हाईवे फूलचट्टी चट्टी और राड़ी टॉप में बर्फबारी बंद हो गया है। बर्फबारी के कारण आसपास के गांव में पैदल रास्ते भी बंद हो चुके हैं। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिले में बुधवार लगातार हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण समुद्र की सतह से दो हजार से अधिक फीट तक की ऊंचाई पर बसे गांव पूरी तरह बर्फ से ढक गए हैं। बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप, हर्षिल, धराली व भैरव घाटी से गंगोत्री तक पूरी तरह बंद है। जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।

error: Share this page as it is...!!!!