बड़ेथी मनेरा बाईपास पर वाहन दुर्घटना में दो छात्र घायल

उत्तरकाशी(आरएनएस)।   जिला मुख्यालय के सम्मुख स्थित बड़ेथी मनेरा बाईपास पर बुधवार को एक दुपहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें ऋषिराम शिक्षण संस्थान के दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार को ऋषिराम शिक्षण संस्थान में अध्यनरत दो छात्र आजाद पुत्र मनवीर सिंह व राहुल पुत्र महावीर सिंह घर से स्कूल में आयोजित फेयरबल पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान मनेरा आरटीओ ऑफिस के पास उनकी स्कूटी अनियंत्रति होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!