
अल्मोड़ा। जनपद के धौलछीना थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा अल्मोड़ा–बाड़ेछीना मोटर मार्ग पर दल बैंड के समीप हुआ, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
जानकारी के अनुसार स्कूटी और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार युवक ट्रक के पहियों की चपेट में आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा बेहद भयावह था, जिससे कुछ देर के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई।
मृतक की पहचान कमलेश सिंह भंडारी पुत्र मोहन सिंह भंडारी, निवासी खत्याड़ी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। दुर्घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि धौलछीना थाना क्षेत्र में शनिवार को ही एक स्कार्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमे दम्पति की मौत हो गई और बेटे को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

