आशाओं ने कोरोना भत्ता देने की मांग उठाई

चम्पावत। आशा कार्यकत्रियों ने कोरोना भत्ता देने की मांग की। इस संबध में उन्होंने ने सीएमएस के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को आशा कार्यकत्रियों ने पंचायत भवन में बैठक की। जिसके बाद उपजिला अस्पताल में सभी आशा कार्यकत्रियों ने अध्यक्ष लीला ठाकुर के नेतृत्व में सीएमएस घनश्याम तिवारी के माध्यम से सीएमओ को ज्ञापन भेजा। कहा कोरोना के दौरान आशाओं ने जान जोखिम में डालकर काम किया है। आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने प्रति माह दस हजार रुपये कोरोना भत्ता दिए जाने की मांग की थी। लेकिन सरकार ने एक हजार रुपये मासिक कोरोना भत्ता दिए जाने की घोषणा की। बताया कि सितंबर 2021 से अभी तक कोरोना भत्ता नहीं मिला है। चेतावनी दी जब तक कोरोना भत्ता का नहीं मिल जाता तब तक वह ड्यूटी नहीं करेंगी। यहां लीला नेगी, मंजू जोशी, सुनीता, कमला, सीता देवी, शीला मोनी, मुन्नी बिष्ट, शकुंतला भंडारी, बबीता महर रहीं।


Exit mobile version