बैराज के चैनल में फंसे मिले बुजुर्ग को सकुशल निकाला
ऋषिकेश। बैराज जलाशय में एक बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गया। इस दौरान वह बैराज के चैनल में फंस गया। गंगा में सर्च ऑपरेशन में जुटी एसडीआरएफ की टीम को जख्मी हालत में बुजुर्ग चैनल में फंसा दिखा, तो तत्काल टीम मौके पर पहुंची। बुजुर्ग को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इसमें कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को सकुशल निकाल लिया गया। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार सुबह की है। बुजुर्ग की पहचान जगनाथ भारती (70) निवासी आईडीपीएल के रूप में हुई है। घायल बुजुर्ग को पुलिस ने एम्स में भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ में बुजुर्ग के जलाशय में गिरने की बात सामने आई है। गनीमत रही कि बुजुर्ग जलाशय में डूबा नहीं, बल्कि चैनल में फंसकर बामुश्किल बच गया। पुलिस जलाशय में बुजुर्ग के गिरने के मामले की जांच कर रही है। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि बुजुर्ग के शरीर पर कई चोटें हैं। टीम ने बुजुर्ग से पूछताछ का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ स्पष्ट नहीं बता पाए हैं। टीम में एसडीआरएफ जवान ओमप्रकाश, किशोर, सुमित, मातवर, प्रकाश आदि शामिल रहे।