प्राथमिकता से हल होंगी मीडिया कर्मियों की समस्याएं: तिवारी

हल्द्वानी। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि मीडिया कर्मियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। सरकार पत्रकारों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर है। मान्यता समेत हेल्थ कॉर्ड व अन्य समस्याओं पर शासन स्तर पर वार्ता कर समाधान किया जाएगा। रुद्राक्ष बैंक्वेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में डीजी सूचना तिवारी ने पत्रकारों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग और पत्रकार आपस में एक परिवार हैं। मीडिया कर्मियों को आम जन तक हर सूचना पहुंचाने के लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लंबित नवीन मान्यता आवेदन प्रकरणों के समाधान का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि शासन स्तर पर वार्ता कर उनकी प्रमुख समस्याओं को हल किया जाएगा। इस मौके पर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन सम्मान राशि को 8 से 10 हजार रुपये करने, पेंशन प्रकिया की नियमावली में शिथिलता व सरलीकरण करने, गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह सरकारी आवास गृहों में सुविधा प्रदान करने, राज्य कर्मचारियों की तरह स्वास्थ्य योजना का लाभ देने, बीमा योजना में शामिल करने की मांग की।