200 गज की शूटिंग प्रतियोगिता में एटीएस की टीम ने मारी बाजी

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में 18वीं अंतर जनपदीय पुलिस एवं वाहिनी राइफल, रिवाल्वर एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें 200 गज की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में एटीएस ने प्रथम और 31 पीएसी ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि व्यक्तिगत स्पर्धा में एटीएस के नारायण जोशी व एटीएस के ही विक्रम रावत द्वितीय रहे। एसएसबी फायरिंग रेंज में आयोजित प्रतियोगिता में 15 गज की पिस्टल/ रिवाल्वर व्यक्तिगत स्पर्धा में एटीएस के राजीव कुमार प्रथम और आईआरबी प्रथम के नरेंद्र रावत द्वितीय रहे। 25 गज की व्यक्तिगत स्पर्धा में जीआरपी के विपेंद्र सिंह प्रथम व एटीएस के राजीव कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 30 गज की व्यक्तिगत स्पर्धा में एटीएस के नारायण जोशी प्रथम व 31 पीएसी के गोपाल सिंह बिष्ट दूसरे स्थान पर रहे। 50 गज की व्यक्तिगत स्पर्धा में एटीएस के राजीव कुमार प्रथम व 31 पीएसी के गोपाल सिंह बिष्ट द्वितीय रहे। प्रतियोगिता में नौ जिलों की 17 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के मार्गदर्शन में किए जा रहे आयोजन में एएसपी संचार अनूप काला, सीओ सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, सीओ श्रीनगर एसडी नौटियाल, आरआई अनुराग कुमार, श्रीनगर कोतवाली प्रभारी हरिओम चौहान, एसएसआई संतोष पैंथवाल, रणवीर सिंह रमोला, एसडीआरएफ इंचार्ज मंजरी नेगी आदि सहयोग दे रहे हैं।


Exit mobile version