04/04/2024
बैंक की मिनी ब्रांच में ग्राहकों के लाखों रुपये का गबन
रुड़की(आरएनएस)। महाराजपुर कलां में मिनी बैंक शाखा संचालक ने कई खाताधारकों की लाखों की रकम उनके खाते में जमा करने के बजाय हड़प ली। जरूरत पड़ने पर वे रकम निकालने पहुंचे तो इसका पता चला। अभी तक तीन गांवों के 13 लोग पुलिस से इस बारे में शिकायत कर चुके हैं। बैंक ने शाखा सीज कर दी है। महाराजपुर कलां में रायसी स्थित एक बैंक की मिनी ब्रांच के कई ग्राहकों ने पुलिस से शिकायत की कि वे बचत की छोटी रकम मिनी शाखा में जमा करते थे। शाखा संचालक कभी पासबुक प्रिंटर खराब होने, तो कभी बैंक सर्वर डाउन होने की बात कर हाथ से उनकी पासबुक पर जमा की एंट्री करता था।