बैंक कर्मचारी बनकर खाते से उड़ाई एक लाख से अधिक की धनराशि

रुद्रपुर।  साइबर ठगों ने बैंक कर्मचारी बनकर एक युवक के खाते से एक लाख रुपये से अधिक की धनराशि निकाल ली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। खेतलसंडा गांव के अरुण सिंह कार्की ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई। जिसने खुद को बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बताया। स्वयं को बैंक कर्मी बता रहे आरोपी ने पीड़ित को अपनी बातों में फंसाकर ओटीपी मांगी। जिसको पीड़ित ने भरोसा कर दे दी। जिसके कुछ देर बाद ही उसके एसबीआई खाते से 1.02531 लाख एवं एक्सिक्स बैंक के खाते से 12,445 हजार रुपये निकाल लिए। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 420, 66सी एवं 66 डी में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version