बैंक कर्मी बन युवक से 67301 रुपये ठगे

रुद्रपुर। फोन पर बैंक कर्मी बताकर सुविधा एक्टिवेट कराने के नाम पर युवक से ऑनलाइन ठगी कर ली। इसका आभास होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। शांतिपुरी निवासी धर्मेंद्र कांडपाल ने बताया पांच अप्रैल को शाम पांचे बजे के करीब उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। जिसने अपने आप को एक बैंक कर्मचारी बताया। किसी सुविधा को एक्टिवेट कराने का हवाला देकर उससे एक्सिस बैंक की बेबसाइट खोलने के लिए कहा। इसके बाद उसने कार्ड संख्या से धोखे से 67301 रुपये निकाल लिए। जिसकी जानकारी एनसीआरपी पोर्टल पर दी गई। ऑनलाइन ठगी होने का पता चलने पर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले में तहरीर आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Exit mobile version