सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल
रुद्रपुर। एनएच- 74 पर कैंटर की चपेट में आकर बाइक पर पीछे बैठी पत्नी की मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलभट्टा पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कैंटर को सीज कर दिया है। सोमवार सुबह वीरेन्द्र पुत्र नत्थू लाल निवासी कचनेरा हाफिज गंज बरेली पत्नी देववती के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था। इस दौरान थाना पुलभट्टा अंतर्गत सिरौली के सामने उसकी बाइक कैंटर की चपेट में आ गयी। हादसे में देववती (35 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंच गई। वीरेन्द्र को घायल अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलभट्टा थाना इंचार्ज कमलेश भट्ट ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर कैंटर को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।