बंजर खेतों को आबाद करेगी जगदीशिला तीर्थाटन समिति
देहरादून(आरएनएस)। श्री विश्वनाथ जगदीशिला तीर्थाटन समिति अब सामाजिक सरोकारों से जुड़े काम भी करेगी। समिति पहाड़ के गांवों में बंजर होते खेतों को आबाद करने का काम करेगी। समिति के जुड़े लोगों ने यह संकल्प जगदीशिला डोली यात्रा के 25 वर्ष पूरे होने पर लिया है। गुरुवार को प्रिंस चौक स्थित एक होटल में हुई बैठक में यात्रा के संयोजक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि समिति की ओर से हर साल उत्तराखंड में डाली यात्रा निकाली जाती है। कहा कि अब समिति सामाजिक सरोकारों से जुड़े काम भी करेगी। इसमें सबसे खेतीबाड़ी को बचाने का काम किया जाएगा। डोली यात्रा के आयोजक इसकी शुरुआत अपने गांवों से करेंगे। कहा कि लोग खेती से विमुख हो रहे हैं और गांवों से पलायन बढ़ रहा है, जो भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं है, खेती को बचाने के लिए जमीन पर काम करने की जरूरत है। इस मौके पर डॉ. मायाराम उनियाल, पुष्कर सिंह चौहान, अर्जुन गहरवार, डॉ. बीपी मैठाणी, भास्कर गैरोला, डॉ. विजेंद्र सिंह भंडारी, डॉ. प्रदीप डबराल, दिनेश गौड़, इंद्रभूषण बडोनी, सचिदानंद तिवारी, सुबोध सेमवाल, कैलाश मैठाणी, आशीष पंवार, मोहन खत्री, प्रदीप कुकरेती, केशव उनियाल, विरेंद्र पोखरियाल, अजय सिंह नेगी, राजीव बागड़ी, धनंजय सिंह, अशोक दास आदि मौजूद रहे।