बंदरों के आतंक व आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग

रुड़की(आरएनएस)।  विश्व हिंदू परिषद ने वन अधिकारी और पालिका प्रशासन को पत्र लिखकर बंदरों और आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। कहा गया है कि लगातार आवारा कुत्ते लोगों को काट रहे हैं। अस्पताल में भी एंटी रेबीज के पर्याप्त इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं। इससे लोगों को महंगे इंजेक्शन बाजार से खरीदने पड़ रहे हैं। इसके साथ ही बंदरों का के आतंक से बच्चे और महिलाएं अधिक परेशान हैं। परिषद के नगर अध्यक्ष पंडित आलोक कुमार शर्मा ने कहा कि जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।