वनभूलपुरा हिंसा में जान गंवाने वाले अलबशर के मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

हल्द्वानी(आरएनएस)। वनभूलपुरा हिंसा में जान गंवाने वाले अलबशर की मौत के मामले में दस महीने बाद पुलिस ने अज्ञात पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच की, लेकिन कुछ सामने नहीं आया। अब मुकदमा दर्ज करने के बाद नए सिरे से जांच होगी। 6 लोगों की हिंसा में इस दौरान मौत हुई थी। आठ फरवरी को अतिक्रमण हटाने के लिए वनभूलपुरा गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था। पत्थरबाजी के अलावा गोलीबारी की थी। हिंसा के दौरान ताज मस्जिद के सामने वाली गली में रहने वाले सब्जी विक्रेता अलबशर पुत्र अब्दुल माजिद पर अज्ञात लोगों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। आधे घंटे बाद परिजनों को खबर मिली कि अलबशर बुरी हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर हालत में अलबशर को एसटीएच ले गए। जहां 17 दिन इलाज के बाद 25 फरवरी को अलबशर की मौत हो गई। अलबशर के पिता अब्दुल वाजिद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके बेटे को जानबूझकर चोट पहुंचाई थी। जिस कारण उसकी मौत हुई। कहा कि पुलिस ने जांच तो की लेकिन 10 महीने बीत जाने के बाद उसका हत्यारा नहीं पकड़ा जा सका। पिता की तहरीर पर वनभूलपुरा पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामला मानवाधिकार आयोग तक पहुंचा था। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version