बालिका गृह की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में दिखाया दम, ममता और कविता बनीं टॉपर

अल्मोड़ा। राजकीय बालिका गृह किशोरी बख अल्मोड़ा की छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है। छात्राओं की सफलता पर गृह में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। जिला परिवीक्षा अधिकारी कल्पना मनराल ने बताया कि इंटरमीडिएट में ममता बिष्ट ने 81.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हाईस्कूल परीक्षा में ममता भट्ट ने 83 प्रतिशत अंकों के साथ अपने विद्यालय की टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया, जबकि कविता मिश्रा 82.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। दोनों छात्राएं आर्य कन्या इंटर कॉलेज अल्मोड़ा की हैं। इंटरमीडिएट के अन्य परिणामों में बबिता भट्ट ने 77.8%, मीनू ने 74.6%, अक्षिता ने 74.4%, सरिता और रीना ने 72-72%, तुलसी ने 71%, कविता आर्य ने 69.2% और हंसी ने 59% अंक हासिल किए। वहीं हाईस्कूल परीक्षा में ममता भट्ट और कविता मिश्रा के अलावा आशा ने 71%, संजना आर्य ने 65%, लक्ष्मी प्रजापति ने 64%, रश्मि चौहान ने 63.6%, मीनाक्षी कश्यप ने 54% और करीना बोरा ने 52.6% अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। छात्राओं की इस उपलब्धि पर अधीक्षिका मंजू उपाध्याय, अभिलाषा तिवारी समेत अन्य स्टाफ सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की सराहना की।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version